बुधवार, 25 जनवरी 2012

गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाऐं









आज 
गणतंत्र दिवस है जो सब भारत वासियों के लिए खुशी का अवसर माना जाता है, परन्तु आज के नेताओं ने इसे गम और दुख में परिवर्तन कर दिया है, देश के संविधान और नियमों का उलंघन सब से ज्यादा नेताओं और देश के सरकारी करम्चारी ही करते हैं। 

 सब भारत वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं पेश करता हूँ, अल्लाह से दुआ है, सब को देश की प्रगति में शामिल होने की शक्ति दे, सच्चा देश प्रेमी बनाए और हमें दुनिया और आखिरत में सफलता दे और दुनिया में सही मार्गदर्शन करे। 

1 टिप्पणी:

महापाप (बड़े गुनाह) क्या हैं ?

महापाप (बड़े गुनाह) क्या हैं ? महापाप (बड़े गुनाह) क्या हैं ?   महापाप (बड़े गुनाह) प्रत्येक वह कार्य जिस का पाप बहुत ज़्य...